July 8, 2025
WhatsApp Image 2024-08-18 at 23.42.59

देहरादून : आज सहसपुर पुलिस द्वारा अवैध पशु मांस के बिक्री करने पर 02 अभियुक्तों को खुशहालपुर, सहसपुर से 20 किलो पशु (भैंस )के मांस तथा पशु कटान में प्रयुक्त एक अदद छुरी /कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध थाना सहसपुर में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त गण

(1)-साजिद अली पुत्र सादिक निवासी खुशहालपुर, सहसपुर, देहरादून, उम्र 60 वर्ष
(2)-मुदस्सर पुत्र इमरान निवासी खुशहालपुर, सहसपुर, उम्र 28 वर्ष

बरामदगी

1-20 किलो पशु (भैंस माँस)
2-एक छुरी
3-एक कुल्हाड़ी

पुलिस टीम
1- अoउoनिo अरविंद कुमार
2- काo नरेश पंत
3-काo संदीप कुमार

About The Author

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights