July 8, 2025
WhatsApp Image 2024-08-15 at 10.27.35 PM
Latest Uttarakhand News

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड प्रवासियों के दल ने उत्तराखण्ड के पारम्परिक वेशभूषा में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं वेशभूषा का प्रदर्शन दल द्वारा किया गया।

इस वर्ष लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी राज्यों के प्रवासी निवासियों के दलों को आमंत्रित किया गया। उत्तराखण्ड स्थानिक आयुक्त कार्यालय, नई दिल्ली के तत्वाधान में दिल्ली में निवास कर रहे उत्तराखण्डवासियों को लाल किला में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। जिसमें 20 प्रवासी उत्तराखण्डवासियों के दल द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। दल में शामिल सदस्यों ने कहा कि लाल किले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व कर गौरवान्वित एवं प्रफुल्लित महसूस कर रहे है।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्री शिव गुप्ता एवं श्री कमल किशोर, सूचना विभाग, उत्तराखण्ड फिल्म एवं नाट्य संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती संयोगिता ध्यानी ने दल का नेतृत्व किया जिसमें श्रीमती रिया शर्मा, श्रीमती गीता नेगी, श्रीमती अंजू भण्डारी, श्रीमती सुमित्रा, श्रीमती पूर्णिमा पोखरियाल, श्रीमती बीना ढौंडियाल, श्रीमती किरण, श्रीमती मंजू भट्ट, श्री दीनदयाल, श्री धर्मेंद्र प्रसाद, श्री भरत सिंह बिष्ट, श्री रामपाल आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights