July 8, 2025

रुद्रपुर अस्पताल में कार्यरत नर्स से विलासपुर (यूपी) में रेप हत्या के आरोपी को उत्तराखण्ड पुलिस ने सलाख़ों के पीछे भेज दिया है। घटना के सम्बन्ध में बीते 14 अगस्त को कोतवाली रुद्रपुर में नर्स की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था, ऊधमसिंह नगर पुलिस ने मामले धर्मेन्द्र (उम्र 33 वर्ष) पुत्र पूरन लाल, निवासी- तुरसा पट्टी, थाना शाही, जिला बरेली को तस्लीम जहां की हत्या कर मोबाइल फोन व रुपये लूटने तथा बलात्कार करने व साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में पुलिस ने इस पूरे मामले में तत्परता दिखाई और बिना किसी समय को गँवाये आरोपी को दबोच लिया।

उत्तराखण्ड पुलिस ने उत्तराखण्ड के अलावा तीन राज्यों में मामले की तफ़्तीश की। इस घटना में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पूरा घटनाक्रम उत्तरप्रदेश में होने के बावजूद उत्तराखण्ड पुलिस ने केस ट्रांसफ़र करने के बजाय आरोपी को सलाख़ों के पीछे पहुँचाया और पीड़ित नर्स को न्याय दिलाया

नर्स की बहन ने रुद्रपुर में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

घटनाक्रम के अनुसार वादनी की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा की तलाश हेतु चार टीमो का गठन किया गया । संदिग्धो की तलाश में टीमो को यूपी, हरियाणा , राजस्थान को रवाना किया ।

बलात्कार कर हत्या व लूट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

बीते 31 जुलाई को कु. साहिबा पुत्री नफीस अहमद निवासी वसुन्धरा कालोनी डिबडिबा विलासपुर जनपद रामपुर उत्तरप्रदेश ने थाना रुद्रपुर में सूचना दी कि उनकी बहन उम्र करीब 33 वर्ष दिनांक 23 जुलाई को जिम से घर जाते समय इन्द्रा चौक रुद्रपुर से टैम्पू में बैठकर जाती हुई दिखायी दी। मामले में कोतवाली रुद्रपुर ने तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए SOG टीम की मदद से गुमशुदा की तलाश शुरु कर दी।

रुद्रपुर पुलिस ने करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुए गुमशुदा का मोबाइल सर्विलांस में लगाया गया।

यूपी में मिला गुमशुदा नर्स का शव

इस दौरान गुमशुदा का शव उत्तरप्रदेश स्थित बिलासपुर के डिबडिबा में वसुन्धरा रोड पर बरामद हुआ। सर्विलांस के आधार पर खुशबू पत्नी धर्मेन्द्र निवासी ग्राम तुरसा पट्टी थाना साही जिला बरेली यूपी के नाम संदिग्ध सामने आया।

राजस्थान के जोधपुर में दबोचा आरोपी

पुलिस द्वारा जब उक्त पते पर दबिश की गई तो खुशबू व उसका पति धर्मेन्द्र का घर से फरार मिला। दोनों की खोज के लिए उत्तरप्रदेश , हरियाणा ,राजस्थान के लिए टीम रवाना की गई। विभिन्न स्थानों पर दबिश के बाद खुशबू व उसके पति धर्मेन्द्र को राजस्थान के जोधपुर शहर मे औद्यौगिक क्षेत्र जोधपुर पश्चिम मे पकड लिया तथा अग्रिम पूछताछ हेतु रुद्रपुर लाया गया। पूछताछ के बाद धर्मेन्द्र कुमार पुत्र पूरन लाल निवासी तुरसा पट्टी थाना साही जनपद बरेली ने बताया कि 30 जुलाई को उसके द्वारा डिबडिबा में बसुन्धरा कालोनी को जाने वाले रास्ते मे एकान्त व अंधेरे मे उक्त गुमशुदा को पकड़ कर सडक किनारे झाडियों की तरफ ले गया तथा उसके साथ बलात्कार कर उसका गला दबाकर मार दिया तथा उसका एक फोन व उसके पर्स मे पडे तीन हजार रुपये लेकर फरार हो गया।

दौराने विवेचना अभियुक्त का मोबाइल व घटना के दिन उसके दवारा पहने कपडे कब्जे पुलिस मे लेकर अभियुक्त को दिनांक 14/08/2024 को प्रातः 05.55 बजे धारा 103(1)/238/309(4) /64 BNS मे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे लिया गया है ।

About The Author

WhatsApp-Image-2024-08-17-at-16.59.00-1024x684.jpeg

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights