July 8, 2025
IMG-20241210-WA0001
विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुऐ भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत सिटी वन से सिल्वर ओक तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण व सत्यनारायण कॉलोनी से आरएएन स्कूल तक सीसी मार्ग,नाली निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ



रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा ने भूरारानी क्षेत्र में दो बड़े कार्यों का शुभारम्भ किया जिसकी मांग लबे अरसे से चली आ रही थी जिसका विधिवत शुरुआत क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने निर्माण कार्य आरम्भ कर किया,जिसमे जिला योजना से स्वीकृत 30 लाख की लागत से भूरारानी छतरपुर मार्ग के सिटी वन से सिल्वर ओक तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल निर्माण कार्य का आरम्भ किया, जिसको स्थानीय लोगो द्वारा लम्बे समय से विधायक शिव अरोरा को अवगत करवाया गया था यह एक महत्वपूर्ण सम्पर्क मार्ग है जिसमे बीच में कई कॉलोनी आती है।
वही विधायक शिव अरोरा बोले इसके निर्माण से स्थानीय लोगो को काफ़ी लाभ मिलेगा जिससे अवगमन सुगम होगा,
इससे पहले विधायक शिव अरोरा का कार्यक्रम में पहुँचने पर स्थानीय लोगो द्वारा जोरदार फूलमलाओ से स्वागत किया गया तों विधायक शिव अरोरा ने अयोजित सभा को सम्बोधित किया जहाँ उन्होंने पीछले ढाई वर्ष में उनके द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र में किये गये निर्माण कार्यों को जनता के बीच गिनाया गया उन्होंने कहाँ एक जनप्रतिनिधि के रूप में रुद्रपुर क्षेत्र की सेवा करने के बाद से उन्होंने ऐसे ऐसे निर्माण कार्यों को करवाया जिसकी सुध कई दशकों से किसी ने नहीं ली थी लोग आये ओर झूठी घोषणा कर चले गये लेकिन जनता को धरातल पर निराशा हाथ लगी,
वही ज़ब से रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा बने उन्होंने जो बोला उसको प्राथमिकता के आधार पर करा के दिखाया ओर इसके कई उदहारण रुद्रपुर क्षेत्र में देखने को मिलते है, इस दौरान स्थानीय लोगो ने अपने अपने क्षेत्र की नाली खड़ंजे ,जल निकासी की समस्या से विधायक को अवगत करवाया जिस पर विधायक शिव अरोरा ने समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया,

वही विधायक शिव अरोरा ने भूरारानी क्षेत्र के सत्यनारायण कॉलोनी से आर ए एन स्कूल तक जाने वाले मार्ग जो जिला योजना से स्वीकृत था उसका भी सीसी मार्ग व दोनों ओर नाली निर्माण जिसकी लागत 30 लाख है उसका भी शुभारम्भ किया। इसमें विशेष बात यह रही की उन्होंने दोनों विकास कार्यों के नीरियल स्थानीय महिलाओ से फूडवाये जिसकी लोगो ने खासा प्रशंसा की आम तोर पर जनप्रतिनिधि स्वयं ही कार्य का शुभारम्भ करते है,
वही विधायक शिव अरोरा ने कहाँ की की महिलाओ को आगे आना चाहिए इसके क्रम हमने विकास कार्यों की शुरुआत मातृशक्ति  के हाथो करवाई है,
जिसपर स्थानीय लोगो ने विधायक शिव अरोरा को मिठाई खिलाकर ख़ुशी जाहिर की,

इस दौरान विधायक शिव अरोरा बोले सत्यनारायण कॉलोनी से  आरएएन को जाने वाला मार्ग इतनी दुर्दशा थी जिसको देख के अंदाजा लगाना मुश्किल है की यहाँ रोड है के गड्डो में रोड है जहाँ रोड नाम की कोई चीज नजर नहीं आती जिसका निर्माण डेढ़ दशक बाद हों रहा है वही इस मार्ग की कितनी जरूरत थी वो यहाँ के स्थानीय लोगो के चेहरे रौनक बता रही है इनके द्वारा कई बार इस मार्ग को लेकर प्रदर्शन किये गये कई पूर्व के जनप्रतिनिधि के आगे भी गुहर लगाई गयी लेकिन निराशा हाथ लगी
वही हमारे विधायक बनते ही इन्होने अपनी रोड की समस्या को लेकर अवगत करवाया हमने उक्त मार्ग को जिला योजना से स्वीकृत करवाया कर इसके निर्माण कार्य को आरम्भ कर दिया है सीसी रोड ओर नाली निर्माण से जलभराव की समस्या से निजाद मिलेगी साथ ही इस रोड पर पड़ने वाली अनेको कॉलोनी को इसका लाभ मिलेगा, विधायक शिव अरोरा ने कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी व ठेकेदार को सख्त हिदायत दी की कार्य उचित गुणवत्ता का हों ओर निर्माण कार्य में कोई लापरवाही न बारती जाये।

इस दौरान पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा, पूर्व पार्षद बब्लू सागर, समाजसेवी राजू गाबा, पूर्व मंडी चेयरमेन बलदेव राज छाबड़ा,राजाराम यादव, एमपी सिंह, अशोक बजाज, रविंद्र धामी, राज परागई, गुरमीत सिंह, भूपेश छिमवाल, अनमोल विर्क, जगसोरान मलिक, मयंक कक्कड़, गुरमीत सिंह, पिपेंद्र सिंह, जगवीर सिंह, कमलेश सिंह, मदन सिंह, पूरन रावत, राकेश शर्मा, पीडब्लूडी जेई बसेड़ा, यतेंद्र कुमार, नागेंद्र सिंह, तारा दत्त, अनिल नेगी, आँसू पाल, ओम प्रकाश, लीलावती, नारायण दत्त तिवारी, आजाद सिंह गंगवार, मुन्नी देवी, अंजली नेगी, विमला नेगी, दर्शन सिंह, पारुल परगई, गीता कौर, लता पाल, सुनीता रावत, विशेष सिंह, मनोज कुमार, रंजीत कुमार, रीना मंडल, पुष्पा सरकार, प्रकाश मंडल, दीपा मंडल, सुरेश गिरी, महिपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights