July 8, 2025
WhatsApp Image 2024-10-06 at 14.43.04 (1)

रुद्रपुर। श्रम विभाग के सौजन्य से उत्तराखंड सरकार द्वारा पजीकृत लेबर कार्ड धरको को विधायक शिव अरोरा ने आदर्श इंद्रा बंगाली कालोनी क्षेत्र में टूल किट वितरित किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा उत्तराखंड की धामी सरकार सदैव गरीब हितो को चिंता करते हुए लगतार श्रमिकों को स्नेटरी पेड, छाता टूल किट वितरित कर रही है इसी क्रम में आज श्रम विभाग के सौजन्य से आदर्श इंद्रा बंगाली कालोनी में कैम्प लगाकर 200 पंजीकृत श्रम कार्ड धरको किट वितरित की गयी, विधायक अरोरा ने कहा निश्चित रूप से गरीबो का हक उन तक पहुँचे यह कार्य हमारी सरकार ने कर के दिखाया है,इससे पहले लोगो को लम्बी लम्बी लाइने लगानी पड़ती थी, विभाग के चक्कर काटने के बाद निराशा हाथ लगती थी, निश्चित रूप से आपके विधायक ने यह सुनिश्चित करवाया है कि जिन क्षेत्र में पंजीकृत श्रमिक निवास करते है वही जाकर यह समाग्री वितरित करवाई जा रही है इससे पहले भी, बिगवाड़ा, रमपुरा, जगतपुरा, भादईपूरा जैसे क्षेत्रों में किट वितरित कर श्रमिकों को लाभान्वित किया गया है।
इस दौरान पूर्व पार्षद पति विनय विश्वास, गणेश राय, ईश्वर मलिक, सरोज राय, डम्मी चोपड़ा, सुब्रत, सुरेश व लेबर स्पेक्टर बलराम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights