July 8, 2025
WhatsApp Image 2024-08-27 at 21.39.36

जनपद में महिला समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं तैयार किए उत्पादों को और बेहतर ढंग से तैयार किए जाने तथा उन्हें उचित बाजार मूल्य उपलब्ध कराने साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी.एस. खाती के द्वारा आज लाटा बाबा आजीविका स्वायत्त सहकारिता महिला समूह, शीशों एवं कृषि यन्त्र निर्माण केन्द्र, सुमाडी का निरीक्षण कर महिला समूह के साथ बैठक कर उनके द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं की हौसला बढ़ाते हुए कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत करने की दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो भी उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं उनको बेहतर बाजार मूल्य उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के द्वारा जो चौलाई के लड्डू तैयार किए जा रहे हैं उनकी बिक्री केदारनाथ धाम में कैनोपी के माध्यम से कराये जाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने आजीविका स्वायत्त महिला समूह के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें पिछले वर्ष मार्केटिंग में जो दिक्कतें आई हैं उन्हें दूर करने का प्रयास किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों के जीविका उपार्जन के लिए कृषि से संबधित और पशुपालन से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस पर भी गहन चर्चा की गई तथा उन सभी लोगों को प्रेरित किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आजीविका को बढावा देने के लिए कई महत्वकाक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं तथा सभी को इन योजनाओं का लाभ लेने पर विशेष जोर दिया तथा संबंधित अधिकारियों को संचालित हो रही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप निदेशक जलागम आर.पी. सिंह, सहायक प्रबंधक आजीविका मिशन अरुण चौधरी, शशिकांत यादव, अनुपम रयाल, ममता मेहरा, अध्यक्ष लाटाबाबा स्वायत्ता समूह सरोज देवी सहित महिला समह की सदस्य सहित अन्य कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights