November 9, 2025
Picsart_25-11-04_21-59-30-566-compressed.jpg

देहरादून। सेंट जोसेफ स्कूल, देहरादून के कक्षा 6-ई के मेधावी छात्र अदम्य बंसल, ज्ञानंदा स्कूल की वैदिका, और हिलग्रेंज स्कूल के आदविक को देश की सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार भेंट करने का दुर्लभ अवसर प्राप्त हुआ।

यह मुलाकात बच्चों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रही। भेंट के दौरान तीनों छात्रों ने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। अदम्य बंसल ने स्वयं द्वारा बनाए गए सुंदर कागज़ी फूलों का गुलदस्ता, वैदिका ने अपनी हस्तनिर्मित पेंटिंग, और आदविक ने स्वनिर्मित शुभकामना कार्ड राष्ट्रपति को भेंट किया। बच्चों की सादगी और रचनात्मकता से प्रभावित होकर महामहिम राष्ट्रपति ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

इस विशेष अवसर पर Alumni Association ने अदम्य की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए इन प्रेरणादायक पलों को तस्वीरों सहित अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया। संस्था ने कहा कि ऐसे क्षण न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनते हैं।

अदम्य की माता ने भावनाओं से भरे शब्दों में कहा, “यह हमारे परिवार के लिए गर्व और आनंद का क्षण है। अदम्य के इस सम्मान पर हमें रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिचितों से निरंतर शुभकामनाएँ मिल रही हैं। यह क्षण हमारे लिए अविस्मरणीय रहेगा।”

अदम्य की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि सेंट जोसेफ स्कूल और देहरादून शहर के लिए भी गौरव का विषय बनी है। बाल सृजनशीलता, संस्कार और आत्मविश्वास का यह उदाहरण आने वाले समय में उत्तराखंड के उज्जवल भविष्य की झलक प्रस्तुत करता है।

About The Author

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights