November 9, 2025
1759243128_IMG_4221.jpeg

देहरादून में सोमवार रात सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद एक चौकी में हुए बवाल को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान अशांति फैलाने की कोशिशें हो रही हैं और इसके पीछे वे ताकतें हैं जो भारत की प्रगति और एकता को पचा नहीं पा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को कमजोर करने की कोशिशें की जा रही हैं। अगर आप किसी का सम्मान करतेहैं, तो वह आपके आचरण में भी दिखना चाहिए।प्रदेश में किसी भी तरह की धार्मिक कट्टरता या अराजकता को बर्दाश्त नहीं कियाजाएगा।

उन्होंने साफ किया कि जो भी राज्य का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कानून लागू किया है, और पुलिस ने सख्ती से अपना काम किया है।

सीएम धामी ने यह भी कहा कि जो कोई भी सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा, उससे पूरी वसूली की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights