
आबकारी विभाग और प्रवर्तन दल ने मुखबिर की सूचना पर एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए … शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है। आबकारी टीम को सूचना मिली कि ग्राम बिधोली एक व्यक्ति हरियाणा ब्रांड की शराब कम दाम में बेच रहा है । आबकारी ओर प्रवर्तन दल ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम विधौली में दबिश के दौरान उक्त व्यक्ति के घर से 7 पेटी एवं 2 बोतल लूज कुल 86 बोतल विदेशी शराब for sale in chandigarh only और समुद्र पार आयातित मदिरा बरामद की । इस कार्यवाही में आबकारी ने मौके से 01अभियुक्त अनिल कतूरिया निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 63 exc act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया । आपको बता दे कि अभियुक्त के द्वारा चंडीगढ़ शहर से सस्ते दामों में शराब लाकर देहरादून शहर में अधिक मूल्य में बेचा जाता था ।
