November 9, 2025
GridArt_20240906_121940136_copy_819x819-768x470

देहरादून के वेल्हम बॉयज स्कूल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल के एक छात्र ने अपने एक सीनियर पर यौन उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में पास्कों एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि 7वीं के छात्र ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है जिसमे असम के गुवाहाटी में जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई है। अब इस मामले को देहरादून के डालनवाला कोतवाली को ट्रांसफर किया गया है। देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्र के पिता असम पुलिस में वरिष्ठ अफसर पद से रिटायर हैं। आरोप है कि स्कूल प्रशासन की ओर से कार्रवाई ना किए जाने पर वह अपने बेटे को लेकर गुवाहाटी चले गए थे और फिर वहां जीरो एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर ट्रांसफर होने के बाद अब डालनवाला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी इसमें किसी को नामजद नहीं किया गया है। वहीं इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल संगीता कैन ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि स्कूल में इस तरह का कोई भी मामला नहीं हुआ है। इस बात को भी उन्होंने माना कि जब उनके सामने इस तरह के आरोप सामने आए तो उन्होंने इसकी जांच करवाई और जांच में आरोप की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि छात्र होम सिकनेस है और आरोप सही नहीं है। प्रिंसिपल संगीता कैन ने कहा कि पुलिस ने अभी स्कूल से संपर्क नहीं किया है और पुलिस की जांच में वह पूरा सहयोग करेंगी।

About The Author

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights