July 8, 2025
1750935262_IMG-20250626-WA0009-e1750933846778.jpg

रुद्रप्रयाग: जनपद के घोलतीर के निकट स्टेट बैंक मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी, जब एक चारधाम यात्री बस अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरते हुए अलकनंदा नदी में जा समाई। यह बस प्रातःकाल रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ की ओर जा रही थी।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, जिला पुलिस, अग्निशमन इकाई, राजस्व विभाग तथा अन्य संबंधित एजेंसियों की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुँचीं। स्थानीय नागरिकों ने भी रेस्क्यू कार्य में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। नदी में समाने से पहले कुछ यात्री बस से छिटककर बाहर गिर गए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीमों द्वारा तत्परता से खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया एवं प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया।

दुर्घटनाग्रस्त बस में कुल 20 यात्री सवार थे, जिनमें 8 लोग घायल अवस्था में रेस्क्यू किए गए हैं। इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर होने के कारण AIIMS ऋषिकेश को एयरलिफ्ट किया गया है।

घायलों का विवरण –

1. दीपिका सोनी, निवासी सिरोही मीना वास, राजस्थान – उम्र 42 वर्ष
2. हेमलता सोनी, निवासी प्रताप चौक, गोगुंडा, राजस्थान – उम्र 45 वर्ष
3. ईश्वर सोनी, निवासी सिलिकॉन पैलेस, सूरत, गुजरात – उम्र 46 वर्ष
4. अमिता सोनी, निवासी मीरा रोड, महाराष्ट्र – उम्र 49 वर्ष
5. भावना सोनी, निवासी सूरत, गुजरात – उम्र 43 वर्ष
6. भव्य सोनी, निवासी सूरत, गुजरात – उम्र 7 वर्ष
7. पार्थ सोनी, निवासी राजगढ़, मध्य प्रदेश – उम्र 10 वर्ष
8. सुमित कुमार (बस चालक), निवासी बैरागी कैंप, हरिद्वार – उम्र 23 वर्ष

मृतकों का विवरण

1. विशाल सोनी, निवासी राजगढ़, मध्य प्रदेश – उम्र 42 वर्ष
2. ड्रिमी, निवासी सिलिकॉन पैलेस, सूरत, गुजरात – उम्र 17

लापता व्यक्तियों का विवरण
1. रवि भवसार, निवासी शास्त्री सर्किल, उदयपुर, राजस्थान – उम्र 28 वर्ष
2. मौली सोनी, निवासी पूना कुंभरिया रोड, सूरत, गुजरात – उम्र 19 वर्ष
3. ललित कुमार सोनी, निवासी गोगुंडा, राजस्थान – उम्र 48 वर्ष
4. गौरी सोनी, निवासी राजगढ़, मध्य प्रदेश – उम्र 41 वर्ष
5. संजय सोनी, निवासी शास्त्री सर्किल, उदयपुर, राजस्थान – उम्र 55 वर्ष
6. मयूरी, निवासी सूरत, गुजरात – उम्र 24 वर्ष
7. चेतना सोनी, निवासी उदयपुर, रा जस्थान – उम्र 52 वर्ष
8. चेष्ठा, निवासी सिलिकॉन पैलेस, सूरत, गुजरात – उम्र 12 वर्ष
9. कट्टा रंजना अशोक, निवासी मीरा रोड, महाराष्ट्र – उम्र 54 वर्ष
10. सुशीला सोनी, निवासी उदयपुर, राजस्थान – उम्र 77 वर्ष

 

About The Author

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights