November 9, 2025
tehri-car-accident-31-march-25.jpg

टिहरी। चम्बा-कोटी कालोनी मोटर मार्ग पर बागबाटा के पास कार हादसे एक महिला समेत तीन लोगों के मरने की खबर है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे रेस्क्यू टीमों ने मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला। मृतकों में दो लोग शिक्षक बताए जा रहे हैं।

जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब चार बजे चम्बा की ओर जा रही ऑल्टो कार संख्या यूके 07-एफजी-2356 बागबाटा के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

हादसे की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के बचाव दल मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा को भी मौके पर बुलाया गया था। बताया गया कि दुर्घटना में कार सवार 1 महिला और 2 पुरुषों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीमों ने मृतकों के शवों को खाई से निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया।

मृतकों की पहचान विजय प्रकाश जगूडी (37) पुत्र सुरेन्द्र दत्त जगूडी निवासी गुमानीवाला, सोनू (37) पुत्र हरी राम निवासी मदनपुर, हसनपुर हरिद्वार (वाहन स्वामी/चालक) दोनों अध्यापक राइका सेमन्डीधार तहसील घनसाली और मोनीता पत्नी सोनू निवासी मदनपुर हरिद्वार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह सभी ऋषिकेश-हरिद्वार से ड्यूटी के लिए विद्यालय जा रहे थे।

About The Author

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights