November 10, 2025
IMG-20250329-WA0052-compressed.jpg
  • सलीम-सुलेमान के संगीत के साथ हुआ ‘लम्हे 2025’ का समापन
  • आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी का तीन दिवसीय इंटर-यूनिवर्सिटी टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट का रंगारंग समापन

देहरादून: आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी के वार्षिक इंटर-यूनिवर्सिटी टेक्नो-मैनेजमेंट उत्सव ‘लम्हे-2025’ के तीसरे और अंतिम दिन देश के 30 से अधिक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने अपने प्रदर्शनों से माहौल को खुशनुमा बना दिया। 29 मार्च को आयोजित इस दिन में विभिन्न स्कूलों द्वारा कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें मुख्य आकर्षण ‘नृत्य-ओ-लॉजी’ (एकल, युगल और समूह नृत्य) जैसे कार्यक्रम शामिल थे।

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने ‘एचआर बैटल’, ‘वर्बल वॉली’, ‘ट्रक शंक’ और ‘मार्केटिंग मिस्ट्री’ जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की। स्कूल ऑफ लॉ ने ‘स्टार वॉर्स ऑफ लॉ’ और ‘एक्सटेंपोर’ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जबकि स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ने ‘तौलिया ओरिगेमी’ और ‘टूरिज्म क्विज’ जैसे मनोरंजक कार्यक्रम पेश किए। स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स ने ‘टू मिनट मिस्ट्रीज’ और ‘एंटरटेनमेंट क्विज’ के माध्यम से छात्रों का उत्साह बनाए रखा, जबकि स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिज़ाइन ने ‘एड मैड शो’ में छात्रों की रचनात्मकता को प्रदर्शित किया, जहाँ उन्होंने स्पॉट पर विज्ञापनों की अवधारणा प्रस्तुत की।

‘फोटो मोंटाज’ जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस इंटर-कॉलेजिएट टेक्नो-मैनेजमेंट शो को और भी रोचक बना दिया।

ग्राफिक एरा, यूपीईएस, डीआईटी यूनिवर्सिटी, दून बिजनेस स्कूल, जिज्ञासा यूनिवर्सिटी, दून यूनिवर्सिटी, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी सहित कई प्रमुख संस्थानों के छात्रों ने इस उत्सव में भाग लेकर अपनी सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया।

इस सांस्कृतिक उत्सव के समापन पर प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान ने अपने प्रदर्शन से सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। छात्रों ने उनके संगीत की लय पर झूमते हुए इस तीन दिवसीय उत्सव का आनंद लिया, जिसमें मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ-साथ सेलिब्रिटी परफॉरमेंस ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों की भारी भीड़ के साथ, ‘लम्हे 2025’ ने आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी के सभी प्रतिभागियों के लिए अविस्मरणीय यादें बनाईं। शाम में समारोह के साथ तीन दिवसीय कल्चरल फेस्ट का आधिकारिक समापन हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights