November 9, 2025
IMG-20250113-WA0045



प्रदेश के विकास हेतु समर्पित भाव से कार्य कर रही है भाजपा

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चंबा, नई टिहरी स्थित शहीद गबर सिंह चौक पर जनसभा कर पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती शोभना धनोला और अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट  की अपील की।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि भाजपा सरकार जहां सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए ठोस कदम उठा रही है, वहीं कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति को प्रोत्साहित किया है। वोट बैंक की राजनीति के कारण ही कांग्रेस धारा 370 को वापस लाने वालों का समर्थन करती रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि *कांग्रेस वही पार्टी है जो जनहित की योजनाओं का भी विरोध करती रही है।*

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि *हमारी सरकार राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए लगातार समर्पण भाव से कार्य कर रही है।* प्रदेश के हर क्षेत्र में बेहतर सुविधाओं का विस्तार, शिक्षा, स्वास्थ्य, और सुरक्षा के क्षेत्र में सुधार हमारी प्राथमिकताओं में हैं। वहीं, कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने का काम किया है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि *प्रदेश में जल्द ही एक सशक्त भू कानून लाया जाएगा, जो प्रदेश के नागरिकों के हित में होगा। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को भी लागू कर दिया जाएगा, जिससे समाज में समानता और न्याय सुनिश्चित होगा*।

उन्होंने चंबा के साथ ही नई टिहरी जनपद के तीव्र विकास के लिए आमजन से नगर निकाय चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

इस अवसर पर टिहरी विधायक श्री किशोर उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश नौटियाल, पूर्व मंत्री श्री दिनेश धन्नै, पूर्व विधायक श्री धन सिंह नेगी, श्री नलिन भट्ट, संचालक सतवीर सिंह पुंडीर, चुनाव संयोजक राजीव जुयाल, मंडल अध्यक्ष श्री संदीप रावत, श्री सुशील बहुगुणा,   कृष्णा कोठारी, निर्मला बिष्ट, नीरज खत्री, उदय रावत समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights