November 9, 2025
IMG-20250906-WA0147.jpg
  • सीएम धामी के नेतृत्व में एमडीडीए की सख़्त कार्रवाई, अवैध प्लॉटिंग और निर्माण पर चला बुलडोज़र
  • डोईवाला, रानीपोखरी, माजरी ग्रांट समेत कई जगहों पर एमडीडीए की कार्रवाई, अवैध निर्माण पर भी सीलिंग, पुलिस बल और प्राधिकरण की टीम रही मौजूद

देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध प्लॉटिंग और नियमविरुद्ध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों और नेतृत्व में प्राधिकरण लगातार ऐसे मामलों पर सख्ती बरत रहा है। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग और निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश में नियम-कायदों को दरकिनार कर हो रहे अवैध कार्यों पर पूरी तरह रोक लगाई जाए।

डोईवाला, रानीपोखरी, माजरी ग्रांट समेत कई जगहों पर कार्रवाई

  • प्राधिकरण क्षेत्रांतर्गत डोईवाला, रानीपोखरी, माजरी ग्रांट और अन्य स्थानों पर चल रही अवैध प्लॉटिंग और निर्माण को ध्वस्त एवं सील किया गया।
  • ग्राम झाबरावाला, डोईवाला – संजय सुन्दरियाल द्वारा लगभग 18 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।
  • ग्राम डांडी, रानीपोखरी – टिकराम पुरवाल द्वारा लगभग 10 से 12 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।
  • बक्सारवाला, भानियावाला – कुलदीप राणा, विपिन जैयसवाल व अन्य द्वारा लगभग 25 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।
  • हरीद्वार रोड, निकट साईं मंदिर, देहरादून – गौतम जैहर, संदीप पाल व अन्य द्वारा लगभग 40 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।

अवैध निर्माण पर भी सीलिंग

माजरी ग्रांट, हरिद्वार रोड, देहरादून – बिन्दु पुरवाल पत्नी टिकराम पुरवाल द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।

पुलिस बल और प्राधिकरण की टीम रही मौजूद

इन कार्रवाइयों में सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता प्रवेश नौटियाल, सुपरवाइज़र और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। संयुक्त टीम ने सभी जगह सख्ती से नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने दोहराया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप प्रदेश में किसी भी तरह का अवैध निर्माण और अवैध प्लॉटिंग नहीं चलने दी जाएगी। प्राधिकरण की ओर से आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

About The Author

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights