November 10, 2025
IMG_3321.jpeg

देहरादून: राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर उत्तराखंड सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाल में आयोजित समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया और कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इस अवसर पर 250 से अधिक खिलाड़ियों और उनके कोचों को कुल 16 करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गई।

मानसी नेगी और मोहम्मद अरशद को सरकारी नौकरी

कार्यक्रम की सबसे बड़ी घोषणा में सीएम धामी ने राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी मानसी नेगी को खेल विभागऔर मोहम्मद अरशद को पुलिस विभाग में आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। उन्हें मौके पर ही नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए।

खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन

सीएम ने बताया कि उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में 103 पदक जीतकर पहली बार 7वां स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया। यह उपलब्धि राज्य को “देवभूमि” के साथ “खेलभूमि” के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

खिलाड़ियों को मिली सम्मान राशि

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी इस मौके पर पुरस्कृत किया गया।

  • पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले मनदीप कौर, अमीषा रावत और मनोज सरकार को 50-50 लाख रुपये की सम्मान राशि दी गई।
  • शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने के लिए 30-30 लाख रुपये से सम्मानित किया गया।
  • “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना” के तहत 3,900 खिलाड़ियों, तथा “मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत 2,199 खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति के रूप में कुल 5.5 करोड़ रुपये की राशि दी गई।
  • खेल अधोसंरचना का विस्तार

मुख्यमंत्री ने राज्य में खेल अधोसंरचना को और सशक्त करने की दिशा में दो महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:

  • परेड ग्राउंड में एथलेटिक सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाएगा।
  • पवेलियन फुटबॉल ग्राउंड में सिंथेटिक फुटबॉल टर्फ लगाया जाएगा।

राज्य बनेगा खेलों का हब

सीएम ने बताया कि सरकार जल्द ही एक ‘स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’ लागू करेगी, जिसके तहत राज्य के 8 प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियांस्थापित की जाएंगी। इन अकादमियों में हर वर्ष 920 अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

साथ ही हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जा रही है।

नई खेल नीति और योजनाएं

सरकार की नई खेल नीति के अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी, निःशुल्क प्रशिक्षण, शिक्षा, और खेल छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है, जिनमें शामिल हैं:

  • मुख्यमंत्री खेल विकास निधि
  • मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना
  • मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना
  • खेल किट योजना

राष्ट्रमंडल खेल 2030 की तैयारी शुरू

मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत ने राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। उन्होंने राज्य के खिलाड़ियों और खेल विभाग से अभी से तैयारी शुरू करने का आह्वान किया।

About The Author

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights