November 10, 2025
c1_20250322_23083138.jpeg

देहरादून: दिनांक 17-03-2025 को कोतवाली डोईवाला पर वादी दलवीर सिंह निवासी ग्राम खैरी कोतवाली डोईवाला देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 13-03-25 से 17-03-25 के मध्य वह किसी कार्य से अपने परिवार के साथ बाहर गये थे, इस दौरान अज्ञात चोरो द्वारा वादी के घर मे घुसकर अलमारी तोडकर घर में रखे नगद 40,000/-रुपये और कीमती ज्वैलरी चोरी कर लिये। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0: 71/2025 धारा-305ए/331(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किय गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर तत्काल कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हु आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई। घटना स्थल के आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध नहीं होने के कारण पुलिस टीम द्वारा मैनुअल पुलिसिंग के तहत ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओ में लिप्त रहे अभियुक्तों के संबंध में जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से दिनांक – 21/03/2025 को पुलिस टीम द्वारा सौंग नदी पुल के पास चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों 1- शिवम पुत्र श्री भूरा कुमार तथा 2- साहिल पुत्र चमन सिंह को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग 05 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी तथा 40 हजार रू0 नगद बरामद किये गए।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो गांव/मौहल्लों में फेरी लगाकर चादर/कपडे आदि बेचने का कार्य करते हैं। फेरी के काम से गांव/मौहल्लों में घूमने के दौरान वे दोनों रैकी करते हुए बन्द घरो को चिन्हित करते है एवं मौका देखकर चिन्हित किये गए घरो मे चोरी की घटनाओ को अंजाम देते है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- शिवम पुत्र भूरा कुमार निवासी निकट डाम केशवपुरी बस्ती, डोईवाला, देहरादून, उम्र-19 वर्ष
2- साहिल पुत्र चमन सिंह निवासी – भट्टा गढी गांव पुलिस चौकी राजनगर, जिला गाजियाबाद, उ0प्र0, उम्र-22 वर्ष

विवरण बरामदगी :-

1- नगद 40000/- रूपये
2- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी (अनुमानित मूल्य: 05 लाख ₹)

पुलिस टीम:-

1- निरीक्षक कमल कुमार लुंठी, प्रभारी कोतवाली डोईवाला
2- व0उ0नि0 शिशुपाल राणा, कोतवाली डोईवाला
3- उ0नि0 राज नारायण व्यास
4- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
5- का0 धर्मेन्द्र नेगी
6- का0 रविन्द्र टम्टा
7- हे0का0 किरन कुमार (एसओजी नगर)
8- का0 नवनीत सिंह (एसओजी देहात)

About The Author

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights