November 9, 2025
934_Complete_Guide_to_the_Homestay_Business.jpg

देहरादून : जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय ने बताया कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा के अवसर पर उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद्, देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पर्यटन विभाग, देहरादून द्वारा जनपद देहरादून में संचालित होम स्टे का चयन कर पुरूस्कृत किया जाना है। जनपद देहरादून के होम स्टे संचालक उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु जनपद देहरादून के लिंक https://forms.gle/z32GEzj3sU1rFsg36 पर अपनी प्रविष्टि दिनांक 22 सितम्बर 2025 की मध्य रात्रि तक ऑनलाईन प्रेषित कर सकते हैं। चयनित होम स्टे के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights