July 8, 2025
1750247666_dhami-cabinet-ke-faisle.jpg

देहरादून: उत्तराखण्ड विशेष शिक्षा शिक्षक सेवा नियमावली, 2025 प्रख्यापित किये जाने के सम्बन्ध में। उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 07.03.2025 के कम में शासनादेश दिनांक 20.03.2025 द्वारा 135 विशेष शिक्षा शिक्षकों के पदों का सृजन किया जा चुका है। उक्तवत विशेष शिक्षा शिक्षकों के सृजित 135 पदों पर भर्ती किए जाने हेतु उत्तराखण्ड विशेष शिक्षा शिक्षक सेवा नियमावली, 2025 को प्रख्यापित किये जाने का प्रस्ताव किया गया है।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तृतीय चरण के प्रारम्भ होने की दशा में उक्त कार्यक्रम के कियान्वयन हेतु पंचायतीराज विभाग को अधिकृत किये जाने एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण के अंतिम वर्ष 2025-26 का कियान्वयन के सम्बन्ध में। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तृतीय चरण के प्रारम्भ होने की दशा में उक्त कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु पंचायतीराज विभाग को दिनांक 01 अप्रैल, 2026 से अधिकृत किये जाने का निर्णय लिया गया है।

विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग। उत्तराखण्ड की पंचम विधान सभा के वर्ष 2025 का वर्षाकालीन अधिवेशन/ द्वितीय सत्र आहूत किये जाने के संबंध में। उत्तराखण्ड की पंचम विधान सभा के वर्ष 2025 का वर्षाकालीन अधिवेशन / द्वितीय सत्र के स्थान एवं तिथि निर्धारण हेतु मा० मुख्यमंत्री जी को अधिकृत किया गया है।

मा० एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की तृतीय रिपोर्ट का अध्ययन कर सुझाव प्रस्तुत किये जाने हेतु गठित मंत्रिमण्डलीय उप समिति के सुझावों/ संस्तुतियों के संबंध में। मा० एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की तृतीय रिपोर्ट का अध्ययन कर सुझाव प्रस्तुत किये जाने हेतु गठित मंत्रिमण्डलीय उप समिति के सुझावों/ संस्तुतियों को मा० मंत्रिमण्डल के संज्ञानार्थ प्रस्तुत किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights