November 9, 2025
Screenshot_20221108-200608__01_resize_97_compress59.jpg

देहरादून: पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, जलागम एवं ग्रामीण निर्माण, मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश में 38वें राष्ट्रीय खेलों के शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक आयोजित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं खेल मंत्री रेखा आर्य को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के समापन पर गृहमंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन मिलना देश एवं प्रदेश के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड राज्य को 38 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का सुअवसर देने और और उसका शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करने के साथ-साथ राष्ट्रीय खेलों के समापन अवसर पर देश के केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के शामिल होने पर उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों के अलावा देश के अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने भी राष्ट्रीय खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

महाराज ने कहा कि हमारी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं।

आने वाले समय में टिहरी झील में भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं कराया जाना प्रस्ताव है। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के सफल, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित आयोजन में लगे सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रतिभागी खिलाड़ियों का भी आभार जताया है।

About The Author

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights