November 10, 2025
20.jpg

देहरादून: सडक पर आपस मे मारपीट तथा उपद्रव करते कुछ युवकों का वीडियो पुलिस को प्राप्त हुआ था, जिसका संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वीडियो में दिख रहे उपद्रवी छात्रों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देशों के क्रम में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा वीडियो में उपद्रव करते दिखाई दे रहे सभी छात्रों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई, जिसके उपरान्त वीडियों में उपद्रव करते दिखाई दे रहे छात्रों का एक निजी यूनिवर्सिटी में बी-टेक में अध्ययनरत होना प्रकाश में आया, पुलिस द्वारा उक्त पांचों छात्रों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई साथ ही सभी छात्रों के परिजनो को बुलाकर उनकी तथा सभी छात्रो की काउंसलिंग करायी गयी। पांचों छात्रों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित यूनिवर्सिटी को भी रिपोर्ट भेजी गयी है।

पूछताछ का विवरण:-

पूछताछ के दौरान प्रकाश में आया कि दो छात्रों के मध्य उधार के पैसों के लेने देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें दोनो पक्षों के छात्र आपस में झगडा करने लगे, जिसकी वीडियो पुलिस तक पहुँच गयी तथा पुलिस द्वारा झगडे में शामिल सभी 05 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार छात्रों का विवरण:-

01- मधुर पुत्र मोहन निवासी कौशल्या एनक्लेव दक्ष चौराहा रुद्रपुर, उधम सिंह नगर, उम्र- 22 वर्ष
02- शिवम कुमार पुत्र मृत्युंजय कुमार नि०- ग्राम कुबड़ी, पोस्ट एसरी अरबटन, बिहार, उम्र- 21 वर्ष
03- आयुष कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी रुक्कनपुरा, पटना, बिहार, उम्र- 20 वर्ष
04- उज्जवल कुमार पुत्र नरेंद्र मोहन सिंह निवासी बाजिया कोठी, थाना नासिरीगंज, जिला रोहतास, बिहार, उम्र- 22 वर्ष
05- प्रिंस कुमार पुत्र गिरीश कुमार चौधरी निवासी मोहल्ला गांधीनगर कटरिया, जिला दरभंगा, बिहार, उम्र – 21 वर्ष

पुलिस टीम:-

1- उ0नि0 प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी विधोली
2- उ0नि0 अमित शर्मा, चौकी प्रभारी झाझरा
3- हे0का0 धर्मेन्द्र
4- का0 रवि शंकर
5- का0 उपेंद्र
6- का0 बृजमोहन

About The Author

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Verified by MonsterInsights